नैनाटिककर में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत आयोजित शिविर में एसडीएम पच्छाद डॉक्टर संजीव धीमान ने किया जागरूक
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नैनाटिककर
बाल विकास परियोजना पच्छाद के तत्वधान में नैनाटिककर पंचायत में ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम को लेकर आयोजित विशेष ग्राम सभा के दौरान “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एसडीएम पच्छाद डॉ0 संजीव धीमान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विशेष कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन किया।
उन्होंने बताया कि घर मे यदि बेटी का जन्म होता है तो उसे उसी तरह उत्सव के रूप में मनाया जाए जैसे बेटे के जन्म के दौरान मनाया जाता रहा है। उन्होंने गर्भावस्था के दौरान किसी भी प्रकार के लिंग जांच न करवाये जाने बारे बताया विशेषकर जिन परिवारों में यदि पहले से बेटियां पैदा हुई हों। उन्होंने कहा की पंचायत स्तर में उनके क्षेत्राधीन ऐसी बेटीयाँ जिनके द्वारा शिक्षा,खेल,रोजगार इत्यादि में कोई उत्कृष्ठ कार्य किया हो को उनकी उपलब्धियों को उजागर कर उनका नाम सचित्र पंचायत कार्यालय में चस्पा होना चाहिए जिससे अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिल सके।
उन्होंने सचेत किया कि जो बेटियां 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद किसी कारणवश स्कूल छोड़ देती है तो स्थानीय पंचायत वासियों एवम प्रबुद्ध लोगों का दायित्व बनता है कि ऐसी बेटियों को आगामी पढ़ाई जारी रखने अथवा कोई व्यावसायिक प्रशिक्षण ग्रहण करने हेतु प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने विभिन्न विभागों के माध्यम से बेटियों को अग्रसर करने हेतु संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु जानकारी प्रदान करनी चाहिए।
डॉ धीमान ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए पच्छाद खंड के समस्त पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवम विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के एक दिवसीय जागरूकता शिविर के निकट भविष्य में उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता में आयोजन किये जाने बारे अवगत करवाया।
इस अवसर पर नैनाटिककर पंचायत के अधीन 3 नवजात बालिकाओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद दीपक चौहान, पंचायत प्रधान अंजू ठाकुर, वृत पर्यवेक्षक कुसुम एवम सुषमा ने भी उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया एवं बेटियो के हित में सरकारी योजनाओं बारे जानकारी प्रदान की।
इस शिविर में लगभग 100 महिलाओं,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रधान,एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया।