



नवोदय विद्यालय में जिला की एक मात्र सीट के लिए करीब 600 विद्यार्थियों को पछाड़ कर पाया प्रवेश
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के लिए डीएवी पब्लिक स्कुल सराहाँ की रिधिमा का चयन हुआ है। रिधिमा डीएवी पब्लिक स्कुल सराहाँ में 9 वीं की छात्रा है जिसने फरवरी 2023 में जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में प्रवेश हेतु परीक्षा दी थी। हालाँकि परीक्षा परिणाम काफी पहले आ चूका था जिसमे रिधिमा पुरे जिले में दुसरे स्थान पर थी। बता दें की जो लड़की पहले स्थान पर आई थी उसने अभी तक जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में प्रवेश नही लिया जिसके बाद विद्यालय द्वारा दुसरे स्थान पर रही रिधिमा को प्रवेश पत्र भेजा। रिधिमा ने करीब 600 विद्यार्थियों को पछाड़ कर परीक्षा में यह स्थान पाकर नवोदय विद्यालय नाहन में प्रवेश पाया है ।
रिधिमा के 9 वीं कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में प्रवेश पत्र आने के बाद स्कुल और उसके घर वालों में ख़ुशी का माहोल है। रिधिमा की माता ग्राम पंचायत धरोटी में प्रधान है जबकि पिता एक किसान हैं उसके चयन पर परिवार में ख़ुशी का माहोल है। रिधिमा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और अपनी ट्यूटर मानसी अरोड़ा को दिया है। रिधिमा को आज उसके स्कुल में प्रिंसिपल और अध्यापकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी ।