लगभग 47 लाख रुपए की लागत से बने इस उप डाकघर भवन से यहाँ के क्षेत्र वासियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएँ
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहां में पोस्ट ऑफिस कार्यालय को अपना भवन मिल गया है जिसका लोकार्पण सांसद सुरेश कश्यप द्वारा किया गया। लगभग 47 लाख रुपए की लागत से बने इस उप डाकघर भवन से यहाँ के क्षेत्र वासियों को ओर अधिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
बता दें कि अब तक सराहां में उप डाकघर का कार्यालय किराये के भवन में चल रहा था। डाकघर का अपना भवन हो इसकी मांग वर्षो से चल रही थी जो कि अब पूरी हुई है। इस अवसर पर सासंद सुरेश कश्यप ने कहा कि सराहाँ उप डाकघर कार्यालय भवन का आज उनके द्वारा लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा की सराहाँ उप डाकघर कार्यालय का अपना भवन होने से यहाँ पर लोंगों को सारी सुविधाएँ मिलेंगी। उन्होंने कहा की सराहाँ में भवन के लिए विभाग की जमीन थी लेकिन बजट न होने से यह भवन नहीं बन पा रहा था। कश्यप ने कहा कि उन्होंने इसके लिए बजट का प्रावधान कराया और आज यह भव्य भवन जनता को समर्पित भी कर दिया है।
सांसद ने कहा कि आज पोस्ट ऑफिस में बैंक की तरह सुविधाएँ उपलब्ध हैं। आज यहाँ इंसोरेंस, अटल पेशन, आधार अपडेट समेत कई सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता बलदेव भंडारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पच्छाद नरेंद्र गोसाईं, बीडीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू समेत कई गणमान्य व्यक्ति मोजूद रहे।