समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें एस0 वी0 एन0 पब्लिक हाई स्कूल सराहां का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
एस0 वी0 एन0 पब्लिक हाई स्कूल सराहां में वंशिका कश्यप और वंशिका पवार 684 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मानसा दत 676 अंक लेकर द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान अक्षिता वर्मा 675 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में बच्चों की उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक महेंद्र पाल नेहरू, स्कूल सलाहकार सुनंदा आर्या, स्कूल प्रधानाचार्य डॉ रागिनी नेहरू भटनागर ने बच्चों की कामयाबी पर उन्हें बहुत बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर सभी अध्यापक वर्ग ने बच्चों की उपलब्धि की पर बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों के अभिभावकों को भी बहुत-बहुत बधाई दी गई ।