



राजस्व मंत्री राजगढ़ में भागं की खेती के संबंध में बैठक की करेंगे अध्यक्षता
बैठक में पंचायती राज संस्थाओं के सभी प्रतिनिधियों को आमन्त्रित करने के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को दिए निर्देश
समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ
राजस्व,बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 7 जुलाई, 2023 को दोपहर 3 बजे राजगढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतितिधियों के साथ भांग की खेती के संबंध में आयोजित होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी एसडीएम राजगढ़ संजीव कुमार धीमान ने राजगढ़ में राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली भांग की खेती की बैठक की तैयारियों को लेकर उपमण्डलाधिकारी कार्यालय राजगढ़ के सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि समिति के अध्यक्ष राजस्व मंत्री व अन्य सदस्य इस बैठक में शामिल होंगे और यह समिति भांग की खेती को शुरू करने को लेकर व इस संबंध में नीति बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनितियों के साथ विचार विमर्श करेगी। बैठक में जिला परिषद सदस्यों सहित पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के राजगढ़ व सराहां दोनों विकास खण्डों के 67 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिधि, ब्लॉक समिति तथा पंचायत सदस्य भाग लेंगे। उन्होंने राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में 7 जुलाई, 2023 को जिला सिरमौर के राजगढ़ में भांग की खेती के विषय में आयोजित होने वाली बैठक में पंचायती राज संस्थाओं के सभी प्रतिनिधियों को आमन्त्रित करने के लिए खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए।
एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को बैठक की सभी तैयारियां समयबद्व पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में उप-पुलिस अधीक्षक अरूण मोदी, तहसीलदार राजगढ़ उमेश शर्मा, उपमंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ मंजू शर्मा, बी0डी0ओ0 अरविन्द गुलेरिया, कनिष्ट अभियंता नगर पंचायत मोहन लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।