सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान सभी तैनात नोडल अधिकारियों से पूरे समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा व टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत तैनात विभिन्न नोडल अधिकारी अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन सुनिश्चित बनाएं ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न करवाया जा सके।
एसडीएम धीमान ने लोकसभा चुनाव को लेकर पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ उपमंडलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पच्छाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव के मध्यनज़र विभिन्न दायित्वों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने सभी तैनात नोडल अधिकारियों से पूरे समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा व टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया है ताकि लोकसभा चुनाव का आयोजन बेहतर तरीके से संपन्न करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय रहते अपनी तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
डॉक्टर संजीव कुमार धीमान ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान विभिन्न तरह के कार्यों को समयबद्ध पूरा करना होता है ऐसे में सभी नोडल अधिकारी व सहयोगी टीमें पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ समयबद्ध कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव को लेकर समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किये जाते हैं जिसकी समयबद्ध अनुपालना सुनिश्चित बनाते हुए सभी नोडल अधिकारियों को कार्य करने को भी कहा।
इस अवसर पर डीएसपी राजगढ़ वी.सी. नेगी, तहसीलदार सराहां प्रवीन, तहसीलदार राजगढ़ उमेश, निर्वाचन कानूनगो मनोज चौहान सहित सभी नोडल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।