



पच्छाद की धार टिकरी पंचायत के डिंगरी गांव के देवेन्द्र सिंह की गौशाला गिरने से उनकी गाय की मलबे में दबने से हुई मौत
ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से मलबे में दबी गाय को बाहर निकाला तबतक गाय के तोड़ दिया दम
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश ने कहर ढा रखा है। उपमंडल पच्छाद की ग्राम पंचायत धार टिक्करी के गाँव डिंगरी में भरी बारिश की एक गोशाला चडी जिसके गिरने से उसमे बन्दी एक गाय की दबाने से मौत हो गयी।बता दें कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पच्छाद की धार टिकरी पंचायत के डिंगरी गांव के देवेन्द्र सिंह की गौशाला गिरने से उनकी गाय की मलबे में दबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से मलबे में दबी गाय को बाहर निकाला परन्तु गाय मृत पाई गई।
स्थानीय पंचायत प्रधान अरुणा ठाकुर ने मौका पर जाकर मुआइना किया और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
उधर एसडीएम् पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी जायेगी जो भी उचित मुवावजा होगा वो उन्हें दिया जायेगा।