



बडू साहिब से भंटिडा पंजाब जा रही थी बस, बस मे सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित
भारी बारिश के कारण भूस्खलन बताया जा रहा है बस के लटकने का कारण
समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ़
जिला में भारी बारिश के रुझान आने शुरू हो चुके हैं आज उप मंडल राजगढ़ के तहत खैरी राजगढ़ सडक पर नैरबाग के पास पंजाब रोडवेज की बस हवा मे लटकी गयी। गनीमत यह रही कि इसमें स्वर सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। रात से हो रही बारिश के चलते नैरबाग के पास सड़क का काफी हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया जिस कारण यहाँ सड़क का हिस्सा बस आने पर दब गया ।
हांलांकि बस चालक कि सुझबुझ से कोई हादसा नही हुआ। मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटना का जायजा लिया वहीँ विभाग द्वारा जेसीबी मशीनों से इस सड़क को दुरुस्त कर दिया। सड़क के ठीक होने पर बस को सुरक्षित निकाल दिया गया ।
हालाँकि इस भूस्खलन को साफ करने में काफी समय लगा जिस कारण यह राजगढ़ खेरी नाहन सडक कुछ समय के लिए बंद रही। लेकिन अब इस सड़क पर वाहनों कि आवाजाही शुरू हो चुकी है।