समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
सिरमौर के पांवटा साहिब के माजरा इलाके में पुलिस ने अफीम की खेती का मामला पकड़ा है। यहां माजरा पंचायत के सैनवाला गांव में पुलिस टीम ने मुश्तर जमीन से 186 अफीम के पौधे बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति के घर के समीप अफीम के पौधे उगाए गए हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अफीम के पौधों की गिनती की और उसकी वीडियोग्राफी करने के बाद पौधों को उखाड़ कर जब्त कर लिया।
बता दें कि ये खेती मुश्तर जमीन में बरामद की गई है, लिहाजा पुलिस ने पटवारी को निशानदेही के लिए लिखा है। अब निशानदेही के बाद यह साफ होगा कि यह जमीन किसकी है और किसने यह पौधे उगाए हैं। पुलिस उसके बाद ही उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौर हो कि जिला सिरमौर में इससे पहले भी कई मामलों में भारी मात्रा में अफीम के पौधे बरामद हो चुके हैं। पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।
उधर, माजरा पुलिस थाना प्रभारी प्रताप सिंह परमार ने बताया कि माजरा के सैनवाला में एक व्यक्ति के घर के सामने 186 अफीम के पौधे मुश्तर जमीन में पाए गए हैं। निशानदेही के लिए पटवारी को बुलाया गया है, उसके बाद आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।