



पौधारोपण गतिविधि के तहत ग्राम पंचायत दाड़ों देवरिया के कोटला बड़ोग गांव स्थित पशु अभ्यारण के निकट उपलब्ध भूमि पर एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
विकास खण्ड पच्छाद के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दाड़ों देवरिया के कोटला बड़ोग गांव स्थित पशु अभ्यारण के निकट उपलब्ध भूमि पर एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान की अध्यक्ष्ता में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपण गतिविधि का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत द्वारा cattle sanctuary की जमीन पर एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस भूमि पर अधिकतर पशुओं के लिए घास वाले पौधे रोपित किए जाएंगे। इस कार्य को पूरा करने हेतु ग्राम पंचायत को मनरेगा योजना तहत स्वीकृति प्रदान की गई है। बता दें की यहाँ लगाये जाने वाले पौधों के रख रखाव का जिम्मा स्थानीय पंचायत द्वारा लिया गया है।
इसी संदर्भ में अगस्त माह में 9 से लेकर 13 अगस्त तक विकास खण्ड की सभी पंचायतों ने 75-75 पौधों के लक्ष्य के तहत 100 पौधे अपनी अपनी पंचायत में उपलब्ध भूमि पर रोपित किए।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पच्छाद रमेश शर्मा के अलावा पंचायत प्रधान, कनिष्ठ अभियन्ता पच्छाद, तकनीकी सहायक, समस्त पंचायत पधाधिकारी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया।