



सराहां के समीप चढेच गांव में बाड़ व भूस्खलन तथा सिविल अस्पताल सराहां में बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहाँ
सराहां में सुबह के समय एम्बुलेंस व पुलिस की गाड़ियों के सायरन सुन कर लोग सकते में आ गए। उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब सराहां के समीप चढेच गांव में बाड़ व भूस्खलन व सिविल अस्पताल सराहां में बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा ने अपना कहर बरपाया। जैसे ही इसकी सूचना प्रसाशन को मिली तो मौके पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा रेडक्रॉस सहित सभी वालंटियर समुदाय के प्रतिनिधियों ने मौके पर मोर्चा संभाला तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए।
बता दें कि पुरे प्रदेश में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मानसून से पहले बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने के लिए मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकर कि ओर से सुबह प्रातः 9 बजे से कई स्थानों पर फलड और भू-स्खलन से संबंधित मेगा मॉक ड्रिल की गई।

एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने बताया सिविल अस्पताल सरांहा में आपदा की स्थिति में अधिक संख्या में घायलों के पहुंचने पर फर्स्ट ऐड एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने तथा गांव चड़ेच में बाढ़ और भू-स्खलन के कारण आई आपदा में राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया गया।
उन्होंने बताया कि मेगा मॉक ड्रिल के आयोजन द्वारा लोगों को बाड़ व भूस्खलन से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के आयोजन का उददेश्य जहां सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा आपदा के समय किये जाने वाले बचाव एवं राहत कार्यों की पूर्वाभ्यास के माध्यम से समीक्षा करना था, वहीं आम जन को संभावित आपदा के प्रति जागरूक और शिक्षित करना भी था ताकि वास्तविक आपदा के समय बचाव और राहत कार्यों को सही प्रकार से अंजाम दिया जा सके। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में आपदा से निपटने के लिए आज मेगा मॉक ड्रिल आयोजित की गयी ताकि लोगों को मानसून आने से पहले ही आपदा से बचाव के बारे में जागरूक किया जा सके।
मेगा मॉक ड्रिल के आयोजन में पुलिस अधिकारी, होमगार्ड, लोक निर्माण, बीएसएनएल, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता तथा स्कुल वालंटियर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।