पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक एवं नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदीप कुमार सूर्य ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में भारी ऊर्जा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पच्छाद की मासिक बैठक बुधवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सरांहा में ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी पच्छाद के अध्यक्ष रणधीर सिंह पवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव दयाल प्यारी,जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी आनंद परमार, नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस एवं चुनाव पर्यवेक्षक पच्छाद विधानसभा प्रदीप कुमार सूर्य, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, राजगढ़ शहरी अध्यक्ष विक्रम जैलदार, शकुंतला प्रकाश चौहान, वीरेंद्र कुमार मुन्नीलाल पवार, नीलम शर्मा एडवोकेट अरुणा शर्मा, हेमंत अत्री ,संजीव तोमर प्रीतम सिंह विकास ठाकुर सुनील कुमार, भूपेंद्र ठाकुर भूपेंद्र कंवर ,विजेंद्र ठाकुर, मदन, बाबूराम तोमर, रिश्चंद्र कुमार, स्वरुप शर्मा, हरीकिशोर, रमेश कुमार, हंसराज,विजय शर्मा तथा कांग्रेस पार्टी के अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस बैठक में मुख्य तौर पर शिमला संसदीय क्षेत्र से पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लिए वर्तमान में नियुक्त किए गए चुनाव पर्यवेक्षक एवं नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदीप कुमार सूर्य का स्वागत किया गया। इस बैठक में मुख्यतः भविष्य में किस तरह से आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना है उस पर चर्चा की गई।
बैठक में हिमाचल प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू द्वारा विधानसभा सत्र में पेश किए गए आम बजट की सभी वक्ताओं ने सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि यह बजट आम आदमी के लिए हितकारी बजट है। सभी वक्ताओं ने बैठक में माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह एवं प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया।
इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को किस तरह से मजबूत बनाना है इस पर चर्चा की गई तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक किस तरह पहुंचाना है इस पर सभी ने अपने-अपने विचारों को रखा।
इस बैठक में सभी जॉन के पदाधिकारी ओबीसी सेल के पदाधिकारी एससी सेल के पदाधिकारी महिला सेल के पदाधिकारी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ तथा कनिष्ठ पदाधिकारी एवं कांग्रेस पार्टी के कर्मठ व जुझारू कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दी तथा इस मासिक बैठक को सफल बनाया।
इसकी जानकारी पच्छाद कांग्रेस मंडल महासचिव अधिवक्ता रघुवीर सिंह ने दी ।