



सभी कार्य तकनीकी तौर पर निष्पादित किए जाने बारे विभागीय ट्रेनर संजीव कुमार तकनीकी सहायक ने विस्तृत जानकारी
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
विकास खण्ड पच्छाद कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत होने वाले कार्यों के लिए मिस्त्रियों को तकनीकी ज्ञान बारे एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता रमेश शर्मा खंड विकास अधिकारी पच्छाद द्वारा की गई जिसमें विभिन्न पंचायतों के पचास से ज्यादा मिस्त्रियों ने भाग लिया।
जानकारी देते हुए एसईपीओ दर्शन लाल पुंडीर ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में SBM के कार्यों को गति देना है। सभी कार्य तकनीकी तौर पर निष्पादित किए जाने बारे विभागीय ट्रेनर संजीव कुमार तकनीकी सहायक नैना टिक्कर वृत्त द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।
पुंडीर ने बताया कि ईसमें विशेषकर शौचालय रेस्त्रोफिटिंग, टबीनपिट एवं सोख्ता गड्ढों के सही निर्माण बारे बताया। कार्यशाला में विकास खंड की पंचायतों में कार्यरत सभी तकनीकी सहायकों ने भाग लिया। विकास खंड में तैनात कनिष्ठ अभियंता संदीप वर्मा द्वारा विभिन्न विकासात्मक कार्यों के सही क्रियान्वयन बारे बताया गया। इस कार्यशाला में राजेश वर्मा पंचायत इंस्पेक्टर एवं खंड समन्वयक दिनेश शर्मा तथा कंचन चौहान आदि उपस्थित रहे।