



खंड किसान सलाहकार समिति पच्छाद का सर्वसम्मति से चुनाव
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
सराहाँ में कृषि विभाग द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डीपीडी तनुजा कपूर ने की। बैठक में कृषि संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से ओम प्रकाश शर्मा को खंड किसान सलाहकार पच्छाद का चेयरमैन बनाया गया।
इस अवसर पर नव नियुक्त चेयरमैन ओम प्रकाश शर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा की उन्हें जो जिम्मेवारी सोंपी गयी है उसका निर्वहन करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।
बैठक में विभाग एसएमएस हीरालाल आजाद, शिवानी चंदेल, विनोद चौहान, अतुल चौधरी, सत्येंद्र नेहरू, नीलम शर्मा, रमेश शर्मा, हेमंत अत्री, अंजना देवी, शीतल ठाकुर, पूनम पवार, गुलाब सिंह, संजीव तोमर, सिरमौर सिंह, संदीप कश्यप, सुरेंदर नेहरु आदि तमाम लोगों ने भाग लिया।