सभी सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस ऑफिसर को अपने –अपने अधीनस्थ पोलिंग बूथों की स्तिथि का जायजा लेकर रिपोर्ट को उपमंडल कार्यालय पच्छाद में प्रस्तुत करने के सहायक निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
आगामी लोकसभा चुनाव -2024 के मध्यनजर तैयारियां तेज हो गयी हैं इसी सन्दर्भ में आज उपमंडल पच्छाद कार्यालय में सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान की अध्यक्षता में बैठक आयुजित की गयी। बैठक में मतदान केन्द्रों के सत्यापन व संवेंदनशील मतदान केन्द्रों के विषय में विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस ऑफिसर को अपने –अपने अधीनस्थ पोलिंग बूथों की स्तिथि का जायजा लेकर रिपोर्ट को उपमंडल कार्यालय पच्छाद में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की पोलिंग बूथों पर सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस ऑफिसर संयुक्त रूप से मतदान केन्द्रों में जाकर मुलभुत सुविधाएँ जैसे बिजली, पानी, भवन की हालत तथा रैंप आदि का होना सुनिश्चित करें। साथ ही यदि कोई मतदान केंद्र खतरे व जर्जर स्तिथि में पाया जाता है तो उसकी सूचना निर्वाचल कार्यालय में प्रेषित करें ताकि समय रहते उस मतदान केंद्र को बदला जा सके।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि अधिकार अपने अपने मतदान केन्द्रों में जाकर ऐसे लोगों की भी पहचान करें जो मतदाता को मतदान करने में रूकावट पैदा कर रहा हो। अथवा उन्हें डराया या धमकाने तथा किसी भी प्रकार का प्रलोभन या रिश्वत, शराब या पैसे आदि देकर मतदान करने को प्रभावित कर रहा हो। उन्होंने कहा की ऐसे व्यक्तियों की सूचि बनाकर कार्यालय में भेजे जो इन गतिविधियों में संलिप्त पाया जाये। डॉ धीमान ने कहा की यह सभी सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस ऑफिसर अपने अपने मतदान केन्द्रों में जायेंगे और यह सारी रिपोर्ट आगामी 12 जनवरी को उपमंडल कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर डीएसपी राजगढ़ अरुण मोदी, तहसीलदार पच्छाद विपिन वर्मा, निर्वाचन कानूनगो पच्छाद मनोज चौहान सहित सभी विभागों के अधिकारी मोजूद रहे।