



जिला के पात्र बच्चे अपने नामांकन ऑनलाईन माध्यम से वैबसाईट http://www.awards.gov.in पर 31 अगस्त 2023 तक करें
समाचार दृष्टि ब्यूरो /नाहन
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2023 के लिए पात्र मेधावी बच्चे 31 अगस्त 2023 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। यह नामांकन ऑनलाइन माध्यम से किये जायेंगे। चयनित मेधावी बच्चों को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से दिल्ली में पुरस्कृत किया जायेगा।
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2023 के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नामांकन आमंत्रित किये गये हैं। इस पुरस्कार के तहत 5 साल से 18 साल तक की आयु वर्ग के असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले मेधावी बच्चे 6 श्रेणियों में नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इन 6 श्रेणियों में खेल, समाज सेवा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति और नवाचार (इनोवेशन) शामिल हैं।
सुमित खिमटा ने जिला के सभी पात्र बच्चों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2023 के लिए अपने-अपने नामांकन ऑनलाईन माध्यम से वैबसाईट http://www.awards.gov.in पर 31 अगस्त 2023 तक करने के लिए आग्रह किया है।