केबिनेट में नारग स्कूल का नाम पंडित दुर्गादत्त मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करने के फैसले से इलाके में खुशी का माहौल
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उपमंडल पच्छाद के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग का नाम स्व. पंडित दुर्गा दत्त जी की याद में पंडित दुर्गादत्त मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग किया गया। हिमाचल सरकार की बीते शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैंसला लिया गया।
करीब 100 साल पहले स्व. पंडित दुर्गा दत्त जी की सोच का आज पूरे नारग क्षेत्र की जनता को सौगात मिलने से पुरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
स्थानीय लोगो का मानना है कि आज पंडित जी की पुण्य आत्मा को सही मायनो में सच्ची श्रद्धांजलि मिली।
यहां प्रेस को दिये एक बयान में पच्छाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणधीर सिंह पंवार ने प्रदेश सरकार, शिक्षा विभाग, स्व. पंडित दुर्गा दत्त जी के पूरे परिवार, नारग क्षेत्र की जनता और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालो की हमारी मेहनत अब रंग लाई है जिसे कल हिमाचल सरकार की केबिनेट ने मंजूरी देकर पुरे क्षेत्र को सौगात दी है।