
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
शिक्षा खण्ड सराहां व नारग के प्राथमिक शिक्षकों के समूह “नई सोच” ने इस माह बनाह की सेर स्कूल से सेवानिवृत्त होने जा रहे शिक्षक भीम दत्त शर्मा के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह का आयोजन नैना टिक्कर स्थित होटल जलधारा में किया गया।
गौरतलब है कि शिक्षक भीम दत्त शर्मा पूर्व में शिक्षक संगठनों में भिन्न भिन्न पदों पर आसीन रहने के साथ ज़िला सिरमौर अनुबन्ध शिक्षक के ज़िलाध्यक्ष भी रहे। अपनी जीवन संगिनी आराधना शर्मा व बेटों रोबिन व रूपल सहित समारोह में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए भीम दत्त शर्मा ने शिक्षा गुणवत्ता के साथ साथ शिक्षक संगठन को और सशक्त करने का आहवान किया।
इस अवसर पर खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव व “नई सोच” समूह के संयोजक संजय अत्री, राज्य पुरस्कार से सम्मानित व ज़िला कोषाध्यक्ष नारायण शर्मा, जिया लाल शर्मा, राकेश पुण्डीर, बबीता ठाकुर, व्यंजना शर्मा, वेद मित्र, शिशुपाल शर्मा, निशांत मित्तल, राजकुमार, मनीष जिंदल, तपेन्द्र सिंह, संदीप कुमार, नरेश शर्मा, सोम दत्त, सतेश, वेद प्रकाश, अनिल, टिका राम कश्यप, रामानन्द ललित शर्मा, श्याम दत्त, ओम प्रकाश, पत राम, इंद्रजीत, संदीप शर्मा तथा देव दत्त समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।




