



पच्छाद क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान को बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री से की बातचीत
समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला
भारी बारिश से पच्छाद क्षेत्र में हुए नुकसान पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी आर मुसाफिर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से मुलाकात की। उन्होंने भारी बारिश से पच्छाद क्षेत्र में विशेष रूप से सड़कों, जलापूर्ति योजनाओं, बिजली और भारी बारिश के कारण मकानों, मवेशियों के शेड और खेतों की क्षति आदि की बहाली के बारे विस्तृत चर्चा की।
मुसाफिर ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से संबंधित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की। मुस्फिए ने बताया कि मुख्मंत्री ने आश्वासन दिया की पुरे प्रदेश भर ने बारिश से भारी त्रासदी हुई है। वहीँ सड़कों को युद्ध स्तर पर खोला जा रहा है पच्छाद में भी जो नुकसान हुआ है उसकी असेसमेंट कि जा रही है और लोंगो के नुकसान का जो भी नुकसान हुआ है उसका मुवावजा दिया जायेगा।
मुसाफिर ने कहा कि क्षेत्र में किसानो द्वारा लगायी गयी नगदी फसलें बारिश कि भेंट चढ़ गयी है जिससे किसानों को भारी नुक्सान हुआ है। सड़के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं जिस पर हालाँकि युद्धस्तर पर कार्य चला हुआ है। उन्होंने कहा कि कई लोंगों के घर ढह गये हैं जिन्हें मजबूरन इधर उधर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष इन सारे मुद्दों को रखा है और इनकी बहाली के लिए आग्रह किया गया है।