कन्या विद्यालय सराहाँ की छात्रा मानवी शर्मा ने अहमदाबाद में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की चेस प्रतियोगिता के लिए राज्य टीम में शामिल
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहाँ
पांवटा साहिब के दून वैली पब्लिक स्कूल राज्य स्तर की चेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें में कुल 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे अंडर-19 गर्ल्स वर्ग में राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय सराहाँ की छात्रा मानवी शर्मा ने टॉप 5 में आकर अहमदाबाद में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की चेस प्रतियोगिता के लिए राज्य टीम में अपनी जगह बना ली है।
प्रधानाचार्या संगीता भट्टी ने मानवी शर्मा के साथ साथ, विद्यालय परिवार, अविभावकों व उनके कोच अनूप शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। साथ ही चेस कोच व प्रवक्ता अनूप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की चेस क्लब सराहां के सौजन्य से एक सितंबर से एक माह का मुफ्त प्रोफेशनल चेस कोचिंग कैंप का आगाज भी होगा। उन्होंने बताया कि डेडीकेटेड चेस प्लेयर इस कैंप का हिस्सा बनने के लिए 9459242088 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
अनूप ने बताया कि वामन द्वादशी मेले में इस वर्ष मेला कमेटी, चेस क्लब सराहां व सिरमौर चैस एसोसिएशन की मदद से कैश प्राइज के साथ चेस प्रतियोगिता करवाना भी प्रस्तावित है।