



कांगर धरयार स्कूल की छात्रा प्रियांशी का हि.प्र.स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृति योजना (HPSJMMSS) में चयन होने परिवार में ख़ुशी का माहौल
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
जिला सिरमौर के शिक्षा खंड सराहाँ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगर धरयार की छात्रा प्रियांशी का स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृति योजना में चयन हुआ है। अपनी बेटी की इस उपलब्धि से पिता नवीन शर्मा व माता कल्पना शर्मा बेहद प्रसन्न है। उन्होंने इसके लिए विद्यालय के सभी अध्यापकों का आभार प्रकट किया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए हि.प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृति योजना (HPSJMMSS) का उद्देश्य प्रारम्भिक वर्षों में ही प्रतिभा की पहचान करना और उसका पोषण करना है। हि.प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृति योजना परीक्षा के अंतर्गत दो चरण की चयन प्रक्रिया में प्रदेश भर से सौ (100) चयनित मेधावी छात्रों को शीर्ष मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ( एस. सी.ई.आर.टी. सोलन, हि.प्र. ) को हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दो चरणों में सम्पन होने वाली इस राज्यस्तरीय परीक्षा को आयोजित करने की जिम्मेदारी है।
वर्तमान में जिलेवार छात्रवृति संख्या इस प्रकार है: बिलासपुर 05, चंबा 12, हमीरपुर 05, कांगड़ा 14, किन्नौर 01, कुल्लू 08, लाहौल औरस्पीति 01, मंडी 14, शिमला 11, सिरमौर 11, सोलन-11, ऊना 07। योजना के तहत मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति राशि निम्नलिखित है: कक्षा 6वीं – 4,000 रुपये प्रति माह कक्षा 7वीं – 5,000 रुपये प्रति माह कक्षा 8वीं – 6,000 रुपये प्रति माह । इस तरह से तीन वर्षों में 1 लाख 80 हजार की छात्रवृत्ति छात्र को मिलती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार पराशर व प्राथमिक विद्यालय के केंद्राध्यक्षा अनिता कश्यप और पाठशाला के समस्त स्टाफ ने छात्रा को उसके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामन्यें दी।