



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक ब्वायज पाठशाला सराहाँ में आज एसएमसी के लिए नई कार्यकारणी का गठन हुआ जिसमे जसपाल ठाकुर को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई। इस बैठक में पहले पुरानी एसएमसी को भंग किया गया तथा स्कूल प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल की अध्यक्षता में नए सत्र के लिए कमेटी का गठन किया गया।
एसएमसी की नई कार्यकारणी में सर्वसम्मति से जसपाल ठाकुर को अध्यक्ष चुना गया। हालांकि कुछ उपस्थित सदस्यों ने बैठक के दौरान कहा की उन्हें बैठक की सूचना देर से मिली है स्कूल की तरफ से एसएमसी चुनाव होने की बात ही नही की गई थी जिसको लेकर बैठक में विवाद भी हुआ।
वहीँ नयी कार्यकारिणी में संजय कांत, प्रोमिला, कमलेश, कृष्ण दास, नरेश कुमार, बबिता, ललिता, आशा, नीलम, राजीव शर्मा, महेंद्र, वंदना, संदीप, हरीदत, अनिता तथा बिडिसी मेंबर शकुंतला भंडारी को सदस्य के रूप में लिया गया तथा राकेश गोतम, राजेश शर्मा, दीपक पांडे को स्कूल स्टाफ की तरफ से कमेटी में शामिल किया गया।
इस मौके पर नवनियुक्त एसएमसी अध्यक्ष जसपाल ठाकुर ने कहा की स्कूल के उत्थान के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। स्कूल प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल ने सभी अविभावकों का आभार वक्त किया।