मलगन हाई स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में टॉपर आए विद्यार्थियों को मुख्यापक अश्वनी कुमार ने दी शुभकामनाएं
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
राजकीय उच्च पाठशाला मलगन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज सेवी व उधोगपति राहुल कलसी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा समाज सेविव रोहित ठाकुर ने बतौर विशिष्ट अतिथी शिरकत की।
कार्यक्रम में मुख्याध्यापक अश्वनी कुमार ने मुख्यातिथि का शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया। मुख्यापक अश्विन कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की विभिन्न कक्षाओं में टॉपर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राहुल कलसी ने विद्यालय में आवश्यक व बुनियादी जरूरतों की पूर्ति हेतू विद्यालय के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की तथा भविष्य में भी भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने एक लाख रुपए की राशि चेक द्वारा दान की है और आश्वासन दिया है की एक कमरा व टायलेट लड़कीयों वह लड़कों के लिए अलग अलग बनवाकर देंगे।
राहुल कलसी ने बच्चों को सम्मानित किया व बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि शिक्षा के बिना जीवन सरल नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना आज कुछ भी नही किया जा सकता आज क्षेत्र में शिक्षा की जरूरत है।
इसके बाद मुख्यातिथि ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया। इसमें कक्षा छठी में प्रथम स्थान पर युवराज, द्वितीय स्थान पर रविन्द्र कुमार तथा तीसरे स्थान पर अंकित कुमार रहे। सातवी कक्षा में हर्षिता (प्रथम), हितेशका (द्वितीय), ज्योतिका (तृतीय) स्थान पर रही। आठवीं कक्षा में नितिन (प्रथम), निशान्त (द्वीतीय), मुनीश ठाकुर (तृतीय) स्थान पर रहे। नवीं कक्षा में पकंज (प्रथम), हर्षित (द्वीतीय) तथा दीपक (तृतीय) स्थान पर रहे । वहीं दसवीं कक्षा में अशोक कुमार (प्रथम), रक्षिता (द्वितीय), राजपाल (तृतीय) स्थान को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश शास्त्री, प्रिंस पठानिया, अंशुमन पठानिया, खेमा ठाकुर,लेख राज शर्मा, कृष्ण चन्द तथा एसएमसी अध्यक्ष जिया राम मौजूद रहे। अन्य विशिष्ट अतिथियो में कर्मचन्द्र शास्त्री (सेवानिवृत), राजकोय केन्द्र पाठशाला मलगन प्रभारी रामानन्द कश्यप, जिया लाल पराशर, चेतना कुमारी, तथा मोनिका राजकीय प्राथमिक पाठशाला थड़ प्रभारी राधेश्याम व राजकीय माध्यमिक पाठशाला चान्डोग प्रभारी हुकम चन्द शर्मा मौजूद रहे ।