



कहा कि 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाने के लिए आयोजित होंगे आकर्षक कार्यक्रम
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हर श्रेणी के लोंगों को किया जायेगा सम्मानित
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस को आकर्षक रूप से मनाने को लेकर एसडीएम कार्यालय सराहाँ में एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधि व्यापार मंडल के सदस्यों व क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। बैठक में 15 अगस्त को सराहां में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने कहा कि सराहां में मनाए जाने वाले 15 अगस्त के कार्यक्रम को और आकर्षित तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी विभागीय अधिकारी भी मोजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां, डीएवी पब्लिक स्कूल सराहां, एसवीएन पब्लिक स्कूल सराहां व उदय पब्लिक स्कूल सराहां के स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। वही इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर पच्छाद व जिला सिरमौर का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों, खिलाड़ी व उत्कृष्ट सेवाएँ देने वाले भूतपूर्व सैनिक व लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को बड़े हर्षोल्लास से मनाने के लिए और भी आकर्षक कार्यक्रम किए जाएंगे। इस अवसर पर तहसीलदार विपिन कुमार, बीएमओ डॉ संदीप शर्मा, विकास खंड अधिकारी रमेश शर्मा, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी जय लाल कांटा, सीडीपीओ पच्छाद दीपक चौहान, व्यापर मंडल अध्यक्ष सुशिल गर्ग, गुरमोहन दास व जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।