



राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने पांच किमी पैदल चल दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम
पांवटा साहिब के खारा जंगल में 61 लाख कीमत की 61 हजार लीटर लाहन सहित कई भट्ठियां की नष्ट
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
जिला सिरमौर राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने पांवटा साहिब उपमंडल के खारा के जंगलों में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान टीम ने जंगल में हजारों लीटर लाहन सहित कई भट्ठियों को भी नष्ट कर दिया। नष्ट की गई लाहन की कीमत 61 लाख रुपए आंकी गई है।
बता दें कि पांवटा साहिब उपमंडल में 21 दिन के भीतर विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले विभाग ने 16 टोका और खारा के जंगलों में 16,000 लीटर लाहन को नष्ट किया था। जानकारी के अनुसार टीम ने अवैध शराब की जब्ती के लिए जंगल में तलाशी अभियान चलाया।
इस टीम में शामिल एसीएसटीई संदीप अत्री, मनोज धारू एसीएसटीई प्रेम राज, शशिकांत, सनी वर्मा, कार्तिक, शुभम, एएसटीईओ रामपाल के साथ सतवीर, सौरव, ओम प्रकाश, राकेश और चालक हामिद ने खारा वन क्षेत्र में अवैध शराब की जब्ती के लिए अभियान चलाए। इस अभियान के लिए घने जंगल में 5 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर 61,000 लीटर लाहन का पता लगाया। कार्रवाई के दौरान टीम ने जंगल में चार अलग-अलग स्थानों पर लाहन और कई भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
हालांकि, मौके पर कोई भी आरोपी टीम के हत्थे नहीं चढ़ पाया, क्योंकि टीम के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। नष्ट की गई लाहन की अनुमानित कीमत करीब 61 लाख रुपए आंकी गई है।
उधर जिला सिरमौर के राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त हिमांशु आर पंवार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विभाग लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान शराब के ऐसे किसी भी गैरकानूनी उत्पादन, कब्जे और परिवहन पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। चुनाव आचार संहिता के दौरान राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क विभाग ने 78,842 लीटर अवैध शराब जब्त अथवा नष्ट की है, जिसका मूल्य 84.78 लाख रूपए है।