



उपायुक्त ने भारी बारिश को देखते हुए 10 जुलाई को सिरमौर के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों बन्द रखने के दिये आदेश
मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट किया जारी
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज यहां बताया कि जिले में भारी वर्षा के दृष्टिगत 10 जुलाई, सोमवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि गत शनिवार प्रातः से ही जिले में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण अधिकतर संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं तथा सभी नाले व नदियाँ उफान पर हैं।
मौसम विभाग द्वारा भी आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी के मध्यनजर जिले के सभी शिक्षण संस्थानों सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों, महाविद्यालयों व आईटीआई में सोमवार 10 जुलाई को अवकाश रहेगा।