



देर शाम को कुल्लू के भुंतर नरोगी रोड पर जा रही थी निगम की बस
चालक द्वारा नियंत्रण खो जाने के चलते करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी बस
समाचार दृष्टि ब्यूरो/कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस देर शाम को भुंतर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत की सुचना है जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस सड़क दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस देर शाम को कुल्लू के भुंतर नरोगी रोड पर जा रही थी कि चालक द्वारा नियंत्रण खो जाने के चलते बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस चालक द्वारा नियंत्रण खोए जाने के चलते बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। बताया जा रहा हैं कि बस में सात से आठ यात्री सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा जिला कुल्लू के भुंतर-त्रेहन रोड़ पर त्रैहण से तीन किलोमीटर पीछे पेश आया है। बस HP-66 1730 नरोगी से भुंतर आ रही थी।