हिमाचली पहलवानों के लिए इस बार राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला में अलग से होगी यह माली
मेले के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में सथानीय लोंगो व अधिकारीयों के साथ आयोजित हुई बैठक
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
हर साल की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहां का आयोजन 26 से 28 सितम्बर तक बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर आज एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मेले के आयोजन को लेकर प्रत्येक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में फण्ड कलेक्शन, स्मारिका के प्रकाशन बारे, स्वागत उप समिति, ठहरने की व्यवस्था, वामन भगवान की शोभा यात्रा, नोका विहार व आतिशबाजी उप समिति, बैंड की व्यवस्था, ध्वनि प्रसारण व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बस सेवाएं, सफाई व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, अग्नि शमन व्यवस्था, खेल कूद प्रतियोगिया, दंगल आयोजन के लिये उप समिति, प्लाट आबंटन उप समिति, स्टेज व्यवस्था, प्रदर्शनी का आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति, मेले का प्रचार प्रसार, आवश्यक वस्तुओं का प्रबंधन, भोजन व्यवस्था, झूला लगवाने बारे में विस्तृत चर्चा की गई व उप समितियां गठित करने पर चर्चा की गयी।
जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ संजीव धीमान ने बताया की मेले में सफाई व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने व प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिये विशेष हिदायतें दी गई हैं। उन्होंने बताया की हर साल की भांति इस बार भी सांस्कृतिक संध्याएं तीनो दिन होगी जिसमें पहले और तीसरे दिन रात्रि 10 बजे तक प्रोग्राम चलेंगे जबकि दूसरी सांस्कृतिक संध्या रात्रि 12 बजे तक होगी। उन्होंने बताया की इस बार यदि माननीय हाई कोर्ट से परमिशन मिलती है तो हर साल की भांति इस बार भी कबड्डी व वालीवाल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। क्योंकि सराहाँ में स्कुल मैदान के अलावा दूसरा कोई मैदान न होने के कारण एसा हो सकता है।
डॉ संजीव ने बताया की इस बार महिला व पुरुष मैराथन का आयोजन किया जायेगा जिसमे तीन केटागिरी 14 से 25, 25 से 50 तथा 50 से अधिक आयु के प्रतिभागी भाग लेंगे। इसी तरह मेले को और आकर्षक बनाने के लिए इस बार कुश्ती में हिमाचली पहलवानों के लिए अलग माली होगी जिसका नाम हिमाचल कुमार माली होगा। इसके साथ ही इस बार मेहंदी प्रतियोगिता तथा चेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।
बैठक में तहसीलदार पच्छाद विपिन वर्मा, जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, कांग्रेस ओबीसी सेल जिला अध्यक्ष सतेंदर नेहरू सहित समस्त विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि, व्यापार मंडल सराहां के सदस्य तथा स्थानीय निवासी मौजूद रहे।