राजकीय महाविद्यालय सराहां के छठे वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में प्रो. हेमंत कुमार प्राचार्य स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग जिला सोलन ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
विद्यार्थी जीवन से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करना सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है। जो विद्यार्थी अपने गुरुजनों के साथ बैठकर अपने जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करता है सफलता उसके कदम चूमती है। यह बात राजकीय महा विद्यालय सराहां के छठा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में प्रो. हेमंत कुमार प्राचार्य स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग जिला सोलन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही।
इस मौके पर उन्होंने कहा की भारत का भविष्य क्लास रूम में है जितना समय छात्र छात्राएं पढ़ाई में लगाएंगे उन्हें उतनी जल्दी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा की संघर्ष जितना लंबा होगा सफलता भी उतनी ही सुखद होगी।
बता दें की प्राचार्य हेमंत कुमार सराहाँ कॉलेज में इससे पूर्व प्राचार्य के पद पर सेवाएं दे चुके हैं इसी कारण वह काफी भावुकता से विद्यार्थियों से रूबरू हुए तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व सराहां महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनिता ठाकुर ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस समारोह में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। मुख्यातिथि ने महाविद्यालय की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुख्यातिथि के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में होनहार विद्यार्थियों को भी पारितोषिक वितरित किए।
इस अवसर पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज नाहन डॉ संदीप शर्मा, पीटीए अध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रो. जगमोहन ठाकुर,डॉ राजन कौशल, डॉ सुध्यान नेगी, प्रो.दिनेश कुमार, डॉ मोल्लम डोल्मा, प्रो. सुदेश कुमार, प्रो. कृशन दत्त, डॉ. रीमा शर्मा, प्रो. प्रियंका सराव, किरण कान्त, शम्भू नाथ, संजीव कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मोजूद रहे।