



मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 16 फरवरी 2023 को की गई थी मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना को शुरु करने की घोषणा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उपमण्डल स्तरीय मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की प्रथम समीक्षा बैठक का आयोजन सराहाँ में एसडीएम पच्छाद डा0 संजीव धीमान की अध्यक्षता में किया गया। इस समीक्षा बैठक में सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास निदेशालय के माध्यम से संचालित की जा रही मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के संचालन व योजना में किये गये प्रावधानों के बारे में अवगत करवाया गया ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद दीपक चैहान द्वारा बैठक में अवगत करवाया गया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 16 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना को शुरु करने की घोषणा की गई थी। इस योजना के माध्यम से राज्य के अनाथ बच्चों को राज्य सरकार द्वारा चिल्ड्रन ऑफ स्टेट के रूप में अपनाया जाएगा। उन बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर पालनहार जैसी सभी सुविधाएं सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
इस योजना के तहत बच्चों को घर, शिक्षा, आजिविका और विवाह आदि का लाभ सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। Mukhyamantari Sukh Aashray Yojana में अनाथ और विशेष रूप से असक्षम बच्चों, एकल महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा। इस योजना के संचालन की सरकार द्वारा 101 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
दीपक ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनाथ बच्चों, निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। ताकि उन्हें अपना जीवन व्यतीत करने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस योजना के माध्यम से अनाथ बच्चों को 27 साल की आयु तक सरकार द्वारा उनके खाने-पीने से लेकर रहने और शिक्षा से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
बता दें कि विकास खण्ड पच्छाद में 23 ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया है जो पूर्णतया अनाथ हैं जिन्हें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत अलग-अलग सुविधाओं के अनुसार बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
बैठक में उप मण्डलाधिकारी नागरिक पच्छाद डा0 संजीव धीमान द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद को निर्देष दिये गये कि पच्छाद विकास खण्ड के अंतर्गत जिन अनाथ बच्चों को चिन्हित किया गया है उनके मार्गदर्षक हेतु विकास खण्ड में कार्यरत अधिकारियों को चयनित कर दो-दो अनाथ बच्चों का जिम्मा बतौर मार्गदर्षक उन्हें सौंपा जाये तथा तहसीलदार पच्छाद को भी निर्देष दिये गये कि चिन्हित 23 अनाथ बच्चों जिनके नाम किसी प्रकार की भूमि नहीं है को कम से कम 03 बिस्वा भूमि आबंटन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करे व योजना के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु ग्राम पंचायत प्रधानों को लिखित माध्यम से सूचित किया जाये।
उप मण्डलाधिकारी नागरिक पच्छाद स्थित सरांहा डा0 संजीव धीमान द्वारा यह भी निर्देष दिये गये कि उक्त बैठक प्रतिमाह 11 तारीख को सुनिष्चित की जाये ताकि योजना के क्रियान्वयन तथा उपलब्धि बारे चर्चा नियमित रूप से की जा सके ।