



पूर्वाभ्यास के दौरान फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बारे दी जानकारी
बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचियों में दर्ज प्रविष्टियों का किया जाएगा सत्यापन
समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एस.डी.एम पच्छाद डॉ0 संजीव कुमार धीमान की अध्यक्षता में आज बूथ लेवल अधिकारियों व पर्यवेक्षकों को निर्वाचन रजिस्ट्रेशन नियमों व आईटी एप्लीकेशन के प्रयोग से संबंधित प्रशिक्षण एवं प्री-रिवीज़न एक्टिविटी-2024 का पूर्वाभ्यास अम्बेडकर भवन राजगढ़ में करवाया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 55-पच्छाद (अ0जा0) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 55-पच्छाद विधान सभा क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रथम जनवरी, 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर किया जा रहा है। इन विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 से प्रारम्भिक गतिविधियों के मद्देनज़र 21 जुलाई, 2023 से 21 अगस्त, 2023 तक बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचियों में दर्ज प्रविष्टियों का सत्यापन किया जाएगा और यदि किसी प्रविष्टि में शुद्वि या अपमार्जन की आवश्यकता होगी तो उपयुक्त प्ररूप भरकर प्रतिविष्ट शुद्वि या अपमार्जन किया जाएग।
इसके अतिक्ति बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 22 अगस्त, 2023 से 29 सितम्बर, 2023 तक मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण/पुर्नव्यवस्था, मतदाता सूचियों/फोटो पहचान पत्र की त्रुटियों का निपटारा, निम्न गुणवत्ता/धुंधले तथा मतदाताओं के फोटो से निम्न फोटो को उच्च गुणवत्ता वाले सही फोटो से परिवर्तन, अनुभागों/भागों की पुनसंरचना और मतदान केन्द्रों की सीमा व स्थिति का पुनर्निर्धारण तथा मतदान केन्द्रोें की अन्तिम सूची का भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन व मतदाता सूचियों की कमियों की जांच पड़ताल और कमियों के समयबद्व रूप से निपटारे हेतु कार्यनीति का निर्धारण और कंट्रोल टेबलों का अद्यतन किया जाएगा।
प्रथम जनवरी, 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर 30 सितम्बर, 2023 से 16 अक्तूबर, 2023 तक अनुपूरक सूची और एकीकृत प्रारूप मतदाता सूचियों को तैयार किया जाएगा। प्रारूप प्रकाशन की तिथि 17 अक्तूबर, 2023 होगी तथा दावे व आक्षेप 17 अक्तूबर, 2023 से 30 नवम्बर, 2023 तक दाखिल किए जाएंगे और दावे व आक्षेपों का निपटारा 26 दिसम्बर, 2023 तक किया जाएगा तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2024 को किया जाएगा।
पूर्वाभ्यास के दौरान निर्वाचन कानूनगो मनोज कुमार ने भी फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण बारे जानकारी दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार दयानंद शर्मा व निर्वाचन विभाग के कर्मचारी राकेश पुंडीर भी मौजूद रहेे।