



राज्यस्तरीय वामन द्वादशी सराहां मेले की सभी तैयारियां पूरी, श्रीवामन भगवान मंदिर में पूजा अर्चना कर श्रीवामन भगवान व श्रीगुल महाराज की पालकीयों के साथ निकलेगी शोभायात्रा
एतिहासिक श्रीगुल ताल में होगी नौका विहार, लोगों में मेले को लेकर उत्साह
तीनों सांस्कृतिक संध्याओं को मनोरंजक बनाने के हुए प्रयास, समाज सेवी एवं व्यवसायी विनोज शर्मा होंगे पहली संध्या के मुख्यातिथि
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां की वामन द्वादशी सिरमौर जिला ही नहीं पुरे प्रदेश व साथ लगते पडोसी राज्य हरियाणा भर में भी मशहूर है। अंबाला के बाद वामन द्वादशी का बड़ा पर्व सिरमौर जिला के सराहां में मनाया जाता है जो मंगलवार से शुरू होगा। इस बार 26 सितंबर 2023 को शुरू होने वाले इस राज्यस्तरीय मेले का परम्परों के अनुसार उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा इसका शुभारंभ करेंगे।
ऐतिहासिक वामन भगवान् मंदिर में पूजा अर्चना के साथ यह पर्व शुरू हो जाएगा। शोभायात्रा के साथ वामन देव की पालकियों को शिरगुल ताल में नौकाविहार करवाया जाएगा। मेले के तीनों दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। कुमार साहिल व रघुवीर ठाकुर पहली सांस्कृतिक संध्या को रंगीन बनाने मंच पर उतरेंगे, समाज सेवी एवं व्यवसायी विनोज शर्मा इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कबड्डी प्रतियोगिता भी मेले का मुख्य आकर्षण रहेगी।
बुधवार को कुश्ती दंगल मुख्य आकर्षण होगा जिसमें देशभर के नामी पहलवान अपने जौहर दिखाएंगे। मेले में होने वाली महिला कुश्ती विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। 27 सितंबर को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह जबकि 28 को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मेले के मुख्यातिथि होंगे।