



विकास खंड कार्यालय सभागार में आयोजित हुई त्रेमासिक समीक्षा बैठक
मनरेगा, एस बी एम्, जिलापरिषद, पंचायत समिति और पलानिंग हेड्स की विस्तार रूप से की गई समीक्षा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
विकास खंड पच्छाद में चल रहे विकास कार्यों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक खण्ड विकास अधिकारी रमेश शर्मा की अध्यक्षता में सराहां में आयोजित हुई जिसमें विकास खण्ड पच्छाद के अंतर्गत आने वाली समस्त पंचायतों के प्रधान ,उपप्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंचायत सचिव, संबधित अधिकारी, ज़ेई, तकनीकी सहायक तथा जीआरएस आदि ने भाग लिया।
इस समीक्षा बैठक में समस्त पंचायतों में किये जा रहे विकासात्मक कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमे ग्रामीण विकास सब पंचायती राज कि योजनायें चल रही है उनकी समीक्षा की गई तथा मनरेगा, एस बी एम्, जिलापरिषद, पंचायत समिति और पलानिंग हेड्स की विस्तार रूप से समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक में उन पंचायतों के प्रतिनिधियों को भी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जवाबतलब किया गया जिनके वर्ष 2019-20,2020-21, 2021-22 और 2022-23 में स्वीकृत कार्यो पर अभी तक कार्य पूरा नही हुआ है या अभी तक जीरो मस्टरोल लगा है। इस पर खण्ड विकास अधिकारी ने उन सभी सम्बंधित पंचायतों के प्रधानो को सख्त निर्देश दिये गये है कि उन कार्यों को एक महीने के अन्दर पूरा किया जाये।
उन्होंने साफ कहा कि यदि इन कार्यो को समयावधि पर इन कार्यों को पूरा नही करते हैं तो उन्हें संबधित अधिकारी को इसका स्पष्टीकरण देना होगा और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी हो सकती है।