स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह द्वारा बताए गये मार्ग का अनुसरण करने की ली प्रतिज्ञा, मरीजों को फल व जूस किये वितरित
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की जयंती पर शुक्रवार को ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी पच्छाद द्वारा मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्र दत शर्मा की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया ।इस सभा में प्रदेश कॉंग्रेस सचिव दयाल प्यारी विशेष रूप से उपस्थित रही।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किये और उनके द्वारा बताए गये मार्ग का अनुसरण करने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर सराहाँ सिविल अस्पताल में मरीजों को फल व जूस वितरित किये गये।
सभा मे जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष सतेंद्र नेहरू, बनाह घिन्नी पंचायत की प्रधान अरुणा शर्मा, विजय शर्मा, मदन स्वरूप, दीपक शर्मा, गिरीश भारद्वाज, संजय गौतम, पृथ्वी सिंह, अरुण शर्मा, जसपाल सिंह, सुशील गौतम, किरण लता, सहित कई लोग मौजूद रहे ।