



पच्छाद में गत दिनों ग्राम पंचायत धरोटी, नैना टिककर, सादनाघाट, बाग पशोग, सिरमौरी मन्दिर तथा महलोग लाल टिक्कर में हुए नुकसान का लिया जायजा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
उपमंडल पच्छाद के विकास खण्ड पच्छाद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का आंकलन करना विभाग ने शुरू कर दिया है। इसी के चलते आज विकास खण्ड अधिकारी रमेश शर्मा ने पच्छाद द्वारा ग्राम पंचायत बाग पशोग, सिरमौरी मन्दिर तथा महलोग लाल टिक्कर में हुए नुकसान का जायजा लिया।
इसके अतिरिक्त गत दिनों ग्राम पंचायत धरोटी एवं नैना टिककर तथा सादनाघाट में हुए नुकसान का भी विकास खण्ड अधिकारी ने जायजा लिया। इस मौके पर ग्राम पंचायत बाग़ पशोग की प्रधान राजेश्वरी शर्मा,ग्राम पंचायत धरोटी प्रधान कमलेश शर्मा व उप प्रधान रोशन लाल, पंचायत सचिव विशन दत्त एवं वार्ड सदस्य उपस्थित रहे। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के चलते इस आपदा में जिन लोगों के घरों में डंगे या जमीन को नुकसान हुआ है। उनकी रिपोर्ट ग्राम पंचायतों से एकत्रित करके जिला प्रशासन एवं उपायुक्त सिरमौर को भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि इन कार्यों को शीघ्र अतिशीघ्र मनरेगा के अंतर्गत करवाया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि इसके अतिरिक्त विकास खण्ड पच्छाद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायतों द्वारा निर्मित की गयी सड़के जो बरसात के कारण अवरुद्ध हुई है उन्हें शीघ्र यातायात के लिए खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं व सड़कों को हुए नुकसान की रिपोर्ट उपायुक्त सिरमौर की सेवा में प्रेषित की गयी हैं।
खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड के अधीन सभी पंचायत पदाधिकारियों/ कर्मचारियों से अपील की गयी है कि बरसात के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए दिन रात कार्य करें, ताकि जनता को राहत प्रदान की जा सके। इसके अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि आपदा के समय सभी सतर्क रहें व राहत व बचाव कार्य हेतु पंचायत का सहयोग करें व आपदा की स्थिति में सम्बन्धित प्रधान / सचिव को सूचित करें।