पच्छाद की समस्याओं को लेकर आजाद पच्छाद मंडल का एक डेपुटेशन मुसाफिर के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
आजाद पच्छाद मंडल की मासिक बैठक मण्डल के अध्यक्ष बेलीराम शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सराहां में संपन्न हुई जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी आर मुसाफिर विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक में पच्छाद क्षेत्र में आमजन को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उस पर विस्तृत चर्चा की गयी।
आजाद पच्छाद मंडल ने विभिन्न स्कूलों में रिक्त पड़े पद व कई जगह पीने के पानी की समस्या त था अन्य विभागों में रिक्त पदों को लेकर चिंता व्यक्त की।
जी आर मुसाफिर ने इस विषय पर कहा कि वह इन सभी समस्याओं को प्रदेश सरकार के संबंधित मंत्री के समक्ष उठाएंगे और जल्द ही इसका निराकरण भी करवाएंगे। मुसाफिर ने कहा कि आजाद पच्छाद मंडल के सभी सदस्य पच्छाद के विकास को गति प्रदान करने के लिए भी प्रयासरत रहेंगे।
बैठक में विशेष रूप से इस बात पर चर्चा हुई की सराहां के सिविल अस्पताल को अपग्रेड किया जाए और उसमें डॉक्टरों और नर्सेज के अन्य पदों को सृजित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल मे अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए क्योंकि यह एकमात्र सिविल अस्पताल है जिसके ऊपर सराहां व आसपास की 34 पंचायतों के लोगों की निर्भरता है । बैठक में यह निर्णय लिया कि इसके लिए एक प्रस्ताव पारित कर जल्द ही पच्छाद का एक डेपुटेशन मुसाफिर के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगा
बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पच्छाद के पुराने मंडल को बहाल करे जिसे की बिना किसी कारण के निरस्त किया था
इस बैठक में देवेंद्र शास्त्री ज्ञान गोतम ,सूर्यकांत सेवल, धर्म सिंह, मोनी ठाकुर ,सुरेंद्र ठाकुर ,हनीश भारद्वाज ,राजेंद्र शर्मा, क्षमा दत्त शर्मा, पूर्ण ठाकुर, यशपाल ठाकुर, सुनील ठाकुर, हेमेंद्र ठाकुर ,जगमोहन सिंह, नरवीर ठाकुर ,श्यामलाल फरमाहे, सज्जन सिंह, रणधीर ठाकुर ,श्रवण सिंह, अनिल ठाकुर, राजेश ठाकुर, सतीश शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।।