



राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेले में तीनों सांस्कृतिक संध्या के लिए 21 सितंबर को सुबह 11बजे सभी कलाकारों का होगा ऑडिशन
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहाँ की तैयारियां स्थानीय प्रशासन द्वारा पुरजोर तरीके से की जा रही हैं। एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने जानकारी देते हुए बताया की मेले में तीनों सांस्कृतिक संध्या आयोजित होंगी जिसके लिए 21 सितंबर को सुबह 11बजे सभी कलाकारों का ऑडिशन रखा गया है। उन्होंने बताया की जो कलाकार ऑडिशन देंगें उन्ही मे से जो सिलेक्ट होंगे उनको इन सांकृतिक संध्याओं में मौका दिया जायेगा। उन्होंने बताया की सभी वह कलाकार जिन्होंने इस मेले के लिए अप्लाई किया है वह 21 सितंबर को एसडीएम कार्यालय सभागार में आकर अपना ऑडिशन देने के लिए समय पर पहुंचे।
बता दें कि प्रशासन द्वारा इस बार मेले को और रोमांचक बनाने के लिए दूसरी सांस्कृतिक संध्या का समय 10 बजे से बढ़ाकर रात 12 बजे तक कर दिया है। जिससे इस बार लोगों को दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकारों द्वारा खूब मनोरंजन देखने को मिलेगा।