उदय पब्लिक स्कूल सराहां के छात्र का हाल ही में हुआ था नवोदय विद्यालय के लिए चयन
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
उदय पब्लिक स्कूल सराहाँ की एक और छात्रा का चयन नवोदय स्कूल के लिए हुआ। उदय स्कूल की छात्रा आस्था का चयन नवोदय स्कूल में छठी कक्षा के लिए चयन हुआ है।
उदय पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे स्कूल से दो से तीन बच्चे नवोदय स्कूल के लिए चयनित हो रहे हैं।
नीलम शर्मा ने इसका श्रेय स्कूल के सभी अध्यापकों व बच्चे की मेहनत तथा माता-पिता को दिया।
आस्था के पिता राजकुमार व माता निधि चौहान ने बेटी की इस सफलता को उसकी मेहनत व स्कूल की प्रधानाचार्या समेत सभी अध्यापक वर्ग को इसका श्रेय दिया है।
स्कूल के अध्यापकों अशोक टूटेजा, मीना शर्मा,मनोज पुंडीर, नितिका केपूर, निहारिका, अन्जू बाला, कमला ठाकुर, भारती नविता, पूनम शर्मा ने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिएकामना करते हुए बधाई दी।