



वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में कांग्रेस जिला अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य आनंद परमार ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वासनी ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया जिसमे बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य आनंद परमार ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में लगन सिंह व मुकेश विज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्कुल के प्रिंसिपल रवि के पंवर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कुल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम में प्रवक्ता दलीप वर्मा द्वारा सम्पादित पत्रिका “यश वासनी” का मुख्यातिथि आनंद परमार ने विमोचन किया। पत्रिका के मुख्य संपादक प्रवक्ता दलीप वर्मा ने कहा कि स्कुल पत्रिका विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को बहार लाने में अहम् भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि यह पत्रिका का पहला संस्करण है इसमें स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी हैं। वर्मा ने कहा कि आगे भी स्कुल पत्रिका का संस्करण जरी रहे इसके लिए स्कुल प्रशासन प्रयासरत रहेगा।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनंद परमार ने विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये।
इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष संजय तोमर, ब्लोक कांग्रेस मंडल पच्छाद अध्यक्ष रणधीर पंवार, पंचायत प्रधान संजीव तोमर, प्रिंसिपल नारग रोहित वर्मा, प्रिंसिपल सरसु सत्यपाल तथा सभी अध्यापकों समेत कई गणमान्य लोग मोजूद रहे।