राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाडों देवरिया में आयोजित खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में आदर्श विद्यालय नारग ने अर्जित किया प्रथम स्थान
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन नारग खंड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाडों देवरिया में बड़े ही धूमधाम से किया गया। इसमें नारग खंड से नौ विद्यालयों ने भाग लिया।राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित कर आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रवेश पा लिया है।
आदर्श विद्यालय नारग अब 20 जून को नाहन में इस प्रतियोगिता में अपने खंड का प्रतिनिधित्व करेगा।
इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों की टीम को मुख्य रूप से राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता माधुरी शर्मा , कला अध्यापक कपिल देव अत्री व अन्य अध्यापकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने विजेता टीम सहित विद्यालय परिवार,एसएमसी और अभिभावकों को बधाई दी और बच्चों को अग्रिम प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दीं। बच्चों की इस उपलब्धि पर विद्यालय व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।