



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
पुलिस थाना पच्छाद की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से सूचना के आधार पर एक स्थानीय व्यक्ति निवासी गांव शैलापानी, डाकघर नारग, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर, हि0प्र0 अपने रिहायशी मकान में अवैध तौर पर शराब बेचने का कारोबार करता है।
पुलिस ने उक्त सूचना के आधार पर व्यक्ति के मकान पर छापा मारा और तलाशी ली तो तलाशी के दौरान मकान के अन्दर से देसी शराब मार्का पैराडाइज संतरा की 90 बोतलें,देसी शराब मार्का पैराडाइज संतरा के 100 पब्बे तथा अंग्रेजी शराब की 25 बोतलें अवैध शराब वरामद हुई।
पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पच्छाद में HP EXCISE ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के अगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले कि पुष्टि डीएसपी भीष्म ठाकुर ने की।