



77 वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने फहराया ध्वज
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहाँ
स्वतंत्रता दिवस की 77 वी वर्षगांठ के अवसर पर उपमंडल पच्छाद के मुख्यालय सराहां में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले एक महीने से हो रही त्रासदी को देखते हुए मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ने इस बार स्वतंत्रता दिवस को सादगी से मनाने का निर्णय लिया। इस समारोह में सबसे पहले सराहां के शहीद स्मारक में एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने देश कि आजादी दिलाने वाले उन वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये जिन्होंने अपने प्राणों कि आहुति देकर इस को आजादी दिलाई ।
उसके उपरांत एसडीएम कार्यालय के प्रांगण में एसडीएम डॉ संजीव धीमान ने द्वारा ध्वजारोपण किया गया। इस दौरान तहसीलदार पच्छाद विपिन वर्मा,अश्वनी कुमार, बीएमओ पच्छाद डॉ संदीप शर्मा,दीपक कुमार,ग्राम पंचायत सराहां की प्रधान सुरती चौहान,नरेंद्र गोसाई,व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गर्ग, भुतपूर्व सैनिक एकता मंच के सदस्य,यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन के सदस्यों सहित कई लोग मौजूद रहे।