



प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने आवेदन करने की तिथि को 27 अप्रैल से बढ़ाकर 7 मई 2022 करने सभी उप निदेशकों को जारी किये निर्देश
समाचार दृष्टि ब्यूरो /नाहन
हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए आवेदन करने कि अंतिम तिथि 27 अप्रेल कि गयी थी। मंगलवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा आवेदन करने की तिथि को 27 अप्रैल से बढ़ाकर 7 मई 2022 करने सभी उप निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किये गये निर्देश के अनुसार अब आवेदक अपना आवेदन सम्बंधित खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 7 मई 2022 तक जमा करवा सकता है।