



आप की सरकार बनेगी तो दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी मिलेंगी विकास सुविधाएं
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
आम आदमी पार्टी ने रविवार को पच्छाद क्षेत्र के सराहां में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अजय वर्मा ने करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनाव लडने का शंखनाद भी कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मंडी में हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की रैली को देख बौखलाए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा को तुरंत ही शिमला में रैली का आयोजन करना पड़ा जिससे उनके अंदर का डर साफ नजर आ रहा है। अजय वर्मा ने कहा कि पच्छाद को भी लगभग उन्होंने पुरा घूम लिया है और पच्छाद के लोग आम आदमी पार्टी की नीतियों को देखते हुए शामिल हो रहे हैं।
वर्मा ने कहा कि जिस तरह की पारी कॉन्ग्रेस और भाजपा पिछले कई सालों से लोगो के साथ खेल रही है वो अब खत्म हो गई। इस लिए इस बार पच्छाद की जनता को तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी के रूप में मिल गया है। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब हिमाचल में भी लोग दिल्ली की तरह सुविधाएं उपलब्ध कर पाएंगे।
आम आदमी पार्टी ने शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार और इससे पूर्व रहीं सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने वर्षो बाद भी आज लोग शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बहुत जल्द आम आदमी पार्टी इन मुद्दों को लेकर आंदोलन शुरू करेगी।
इस बैठक में राजीव मिथलेश दिन दयाल गीता सिंह, मोहन दत्त, अंकुश चौहान, विकास, रविंद्र व दीपक कुमार सहित कार्य कारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।