



प्रदेशाध्यक्ष अनिल गौतम की अध्यक्षता में विभागीय समस्याओं से करवाया अवगत
स्वास्थ्य मंत्री ने किया आश्वस्त, समस्याओं का निकाला जाएगा समुचित समाधान
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सोलन
हिमाचल प्रदेश राजकीय अर्ध चालक एवं परिचालक महासंघ का एक प्रतिनिधित्व मंडल प्रदेश अध्यक्ष अनिल गौतम की अगुवाई में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री राजीव सहजल से मिला। उन्होंने मंत्री को स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया व समाधान की मांग की।
सोलन में हुई इस मुलाकात में चीफ एडिटर ईश्वर ठाकुर एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान विनोद चंदेल भी उनके साथ थे। स्वास्थ्य मंत्री के साथ विस्तार से विभाग की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। जिसमें चालकों के रिक्त पदों को भरने का मुद्दा उठाया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वस्त किया कि जल्द ही इन समस्याओं का उचित समाधान निकाला जाएगा। यह जानकारी प्रेस सचिव नरेंद्र कुमार ने दी।