



पोस्टर मेकिंग में रूबी, पेंटिंग में सुहानी तथा निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं में नैंसी व स्नेहा प्रथम
समाचार दृष्टि/सराहां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बरोग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों, एसएमसी सदस्यों व शिक्षकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग व निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसका संचालन प्रवक्ता जय सिंह की देखरेख में हुआ।
पोस्टर मेकिंग (वरिष्ठ वर्ग) में रूबी कुमारी (10वीं) ने पहला, वंशिका अत्री (9वीं) ने दूसरा व आर्यन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियागिता में सुहानी (11वीं), रिंकी कुमारी (10वीं) व शिवंशी (11वीं) ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में नैंसी भट्टी प्रथम, इति कंवर द्वितीय व हिमानी अत्री तृतीय स्थान पर रही। जबकी नारा लेखन प्रतियोगिता में स्नेहा कंवर (8वीं) प्रथम रही।
इस अवसर पर प्रिंसिपल विजय शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों व प्रतियोविताओं से बच्चों में प्रतिस्पर्धा के साथ साथ आत्म विश्वास एवं ज्यादा परिश्रम करने की भावनाओं का विकास होता है।
उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी सांझा की। उन्होंने प्रतियोविताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।