



एएनटीएफ स्टेट सीआईडी की टीम ने माजरा ने पाई कामयाबी
समाचार दृष्टि ब्यूरो /नाहन
पांवटा साहिब उपमंडल में एएनटीएफ स्टेट सीआईडी की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 23.940 किलोग्राम भुक्की बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एएनटीएफ स्टेट सीआईडी की टीम को कुछ समय से माजरा क्षेत्र के आसपास चरस, गांजा, अफीम व भुक्की बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर एएनटीएफ टीम ने शनिवार शाम को माजरा क्षेत्र में तीन व्यक्तियों से 23.940 किलोग्राम भुक्की बरामद की। आरोपियों में नाजिम हसन,इसरान और नसीम निवासी पांवटा साहिब शामिल है।
टीम ने आरोपियों से भुक्की बेचने के लिए इस्तेमाल की गई दो बाइक, एचआर 71जे 3253 और दूसरी बिना नंबर की बाइक को भी कब्जे में ले लिया गया। वहीं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ माजरा पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने एएनटीएफ स्टेट सीआईडी की टीम द्वारा तीन आरोपियों से 23. 940 किलोग्राम भुक्की के साथ गिरफ्तारी की पुष्टि की है।