



महाविद्यालय के रोड़ सेफ्टी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया गया था प्रतियोगिता का आयोजन
समाचार दृष्टी/सराहां
राजकीय महाविद्यालय सराहाँ में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज प्राचार्य प्रो हेमंत कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम सयोजंक प्रो० मस्त राम रहे जबकि छात्र आर्यन जिंदल ने मंच का संचालन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो हेमन्त कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में नारा लेखन प्रतियोगिता व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र –छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
नारा लेखन में अनन्य गोयल प्रथम, रोहित शर्मा दूसरे व राहुल तीसरे स्थान पर रहे, इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग में राजेश चौहान प्रथम, अनन्य गोयल दूसरे व सौरव ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे।
प्राचार्य हेमंत कुमार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी छात्र – छात्राओं से जीवन में सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने व सरकार द्वारा समय -2 पर जारी दिशा निर्देशों की अनुपालन करने पर बल दिया।
इस उपलक्ष्य पर प्रो० जगमोहन, डॉ उतमा पाण्डेय, प्रो०दिनेश, प्रो०मनोज, प्रो०संदीप, डॉ विजेश व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।