कांग्रेस पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने सभी नए सदस्यों का किया स्वागत
मंडलाध्यक्ष जय प्रकाश चौहान के कहा पच्छाद में कॉंग्रेस हुई मज़बूत
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
पच्छाद कॉंग्रेस की मासिक बैठक लोक निर्माण विश्राम गृह सराहां में मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक में प्रदेश कॉंग्रेस सचिव व कॉंग्रेस प्रत्याशी पच्छाद दयाल प्यारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक में मण्डल कार्यकर्ताओं ने भारी बारिश और ख़राब मौसम से प्रदेश में हुए नुकसान पर दुख व अफ़सोस प्रकट किया, साथ ही प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिँह सुक्खू द्वारा इस आपदा के बेहतरीन प्रबन्धन को भी सराहा व इसके लिए उनका धन्यवाद भी किया।
जानकारी देते हुए पच्छाद कॉंग्रेस प्रवक्ता हेमन्त अत्री ने बताया कि पच्छाद कॉन्ग्रेस इन बारिशों से हुए नुकसान का जायज़ा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से लेकर प्रभावितों को उचित मुआवज़ा दिलाएगी। बैठक में प्रदेश नेतृत्व व पच्छाद कॉन्ग्रेस की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर बनाह धिंन्नी पँचायत के 15 परिवारों ने कांग्रेस का हाथ थामा।
पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि कॉंग्रेस सभी को साथ लेकर पच्छाद का विकास करेगी। इस अवसर पर प्रदीप कंवर, संजीव तोमर, विकास ठाकुर, जसपाल ठाकुर, सतेंद्र नेहरु, नरेंद्र शर्मा, विक्रम ठाकुर, प्रीतम सिंह, सुनील झालटा, जॉन अध्यक्ष मदन स्वरूप, भूपेंद्र ठाकुर, रमेश शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।