



03-12-2022 को प्रातः 09:00 से सायं 06:00 बजे तक विद्युत् आपूर्ति रहेगी बाधित
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
11 के0वी सराहां लोकल फीडर के अंतर्गत आने वाली सब्ज़ी मंडी भवन के ऊपर से बिजली की तारें स्थानांतरण तथा जरूरी मरम्मत व रखरखाव हेतु ग्राम सराहां के अंतर्गत आने वाले स्थानों जैसे जबालटु, उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट/न्यायाधीश कार्यालय दिनाँक 03-12-2022 को प्रातः 09:00 से सायं 06:00 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी।
जानकरी देते हुए एसडीओ सराहाँ वीरेंदर सिंह ने बताया कि जरुरी मुरम्मत हेतु यह कट लगाया गया है जिसअसुविधा के लिये खेद है।